Html5

Friday, October 5, 2018

*VPL SEASON 3के कुछ महत्वपूर्ण नियम*
VPL-सीजन 3 मैं भाग लेने वाली रजिस्टर्ड टीमों की फ्रेंचाइजी *ओनरशिप देने संबंधी अधिकार* आयोजन समिति को होंगे।
प्रत्येक टीम को निर्धारित तिथि से पूर्व *रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा कराना अनिवार्य* होगा तथा  रजिस्ट्रेशन के समय ही पहचान संबंधी दस्तावेज खिलाड़ियों के नामों की सूची टीम मैनेजर टीम कोच के नामों के साथ देना अनिवार्य होगा।
किसी भी टीम की फ्रेंचाइजी ओनरशिप उच्चतम बोलीदाता(highest bidder) को दी जाएगी ।
रजिस्टर्ड VPL टीम फ्रेंचाइजी *base price 51000 रुपए*  है इसमें रजिस्ट्रेशन amount include नहीं है।
फ्रेंचाइजी honours टीम टी-शर्ट पर अपना लोगो लगा सकेंगे व्  फ्लैग का कलर स्वैच्छिक होगा।
प्रत्येक फ्रेंचाइजी ओनर का VPL सीजन 3 के मैचों के दौरान 1 डिस्पले होल्डिंग मैदान के बाहर मैन ऑफ द मैच standy के पास  लगाया जाएगा।
प्रत्येक टीम फ्रेंचाइजी VPL ओपनिंग एवं क्लोजिंग सेरेमनी के दौरान मंचासीन रहेंगे टीम फ्रेंचाइजी कैप्टन व मैनेजर से परामर्श करके 3 प्लेयर्स सब्सीट्यूट कर सकेंगे।
मैच के दौरान टीम फ्रेंचाइजी ऑनर्स एवं उनके सपोर्टर्स को बैठने के  लिए chairs की व्यवस्था आयोजन समिति की ओर से की जाएगी।
टीम का रजिस्ट्रेशन फ्रेंचाइजी ओनर्स के द्वारा करवाया जाता है तो उस टीम से रजिस्ट्रेशन फीस नहीं ली जाएगी।
  फ्रेंचाइजी फीस जमा होने के बाद ही  टीम प्रतियोगिता के लिए रजिस्टर्ड मानी जाएगी
टीम रजिस्ट्रेशन के बाद किसी भी टीम की फ्रेंचाइजी ओनरशिप अलॉट  की जाती है तो रजिस्ट्रेशन फीस लौटाई नहीं जाएगी।
VPL सीजन 3 में  टीम प्लेयर्स आयोजन समिति का हिस्सा नहीं होंगे।

No comments:

Post a Comment